बदायूं, फरवरी 15 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा आठ केंद्रों पर शुरू हो गई है। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में सख़्ती के बीच संपन्न कराई जा रही है। सीबीएसई परीक्षा के लिए मदर एथीना, एचपी इंटरनेशनल, बीआबी मॉडल स्कूल, ब्लूमिंगडेल, टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय शेखूपुर, एपीएस इंटरेनशल स्कूल उझानी बाबा इंटरनेशनल स्कूल बिल्सी को केंद्र बनाया गया है।यहां पर आज पहला पेपर हाई स्कूल के अंग्रेज़ी का है। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पूर्व तलाशी की प्रक्रिया से गुज़रना पड़ा।इसके बाद ही उन्हें कक्ष के अंदर जाने की अनुमति दी गई।अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा होने के चलते सभी केन्द्रों पर विशेष सख़्ती बरती जा रही है।सिटी कोऑर्डिनेटर पवित्रा यादव ने बताया कि आठ केंद्रों पर हाई स्कूल के अंग्रेज़...