सोनभद्र, फरवरी 15 -- सोनभद्र/अनपरा, संवाददाता। जिले में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शनिवार को शुरु हो गई। परीक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था रही। राबर्ट्सगंज में चार, अनपरा में चार, बीजपुर में एक रेणुकूट में एक स्थान पर परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। शनिवार को हाईस्कूल की अंग्रेजी और इंटरमीडिएट की इंटरप्रिन्योरशिप की परीक्षा हुई। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में सीबीएसई परीक्षा के लिए कुल चार सेंटर बनाए गए थे। इसमें स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल चुर्क, सनबीम स्कूल राबर्ट्सगंज, डीएवी स्कूल राबर्ट्सगंज तथा सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज शामिल हैं। स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में चार विद्यालयों सेंट जोसेफ कान्वेंट, संत कीनाराम, आश्रम पद्धति, प्रकाश जीनियस 561 बच्चों की परीक्षा होनी थी, जिसमें 551 उपस्थित 10 अनुपस्थित रहे। वहीं सनबीम स्कूल ...