आजमगढ़, फरवरी 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक परिषद सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शनिवार को शुरू होगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में परीक्षा को पारदर्शी और सुचितापूर्ण कराने के लिए बोर्ड की तरफ 20 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं। कुल 17689 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। केंद्रीय माध्यमिक परिषद की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है। दसवीं में कुल 10101 छात्र -छात्राएं परीक्षा देंगे, वहीं बारहवीं में कुल 7584 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। पहले दिन दसवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा एक पाली में सुबह साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक चलेगी। सीसीटीबी के निगरानी में परीक्षा होगी। बोर्ड परीक्षा की सुचिता के लि...