मेरठ, फरवरी 18 -- सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं में फिजिकल एजुकेशन का पेपर सामान्य रहा। पांच अंक के प्रश्न लंबे रहे। परीक्षार्थियों ने बताया कि इस तरह के प्रश्नों के लिए बार-बार समय देखना पड़ा और टाइम मैनेजमेंट भी सेट करना पड़ा कि किस प्रश्न को कितना समय देना चाहिए लेकिन उत्तर लिखते समय अधिकांश तौर पर समय अधिक लग जाता है। इसके अलावा परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर में कोई कठिन सवाल या आउट आफ सिलेबस कुछ नहीं रहा। वहीं, एमपीजीएस शास्त्रीनगर की प्रधानाचार्या व सिटी कार्डिनेटर सपना आहूजा के अनुसार कक्षा 10वीं में फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर का पेपर हुआ, जिसमें 325 में से 324 ने परीक्षा दी। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। कक्षा 12वीं में फिजिकल एजुकेशन में 7041 में से 6958 परीक्षार्थी शामिल हुए। 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...