मिर्जापुर, फरवरी 20 -- मिर्जापुर। केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की संचालित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के तहत गुरुवार को 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की सुबह की पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में 32 परीक्षार्थियों ने इम्तिहान छोड़ दिया। परीक्षा में पंजीकृत कुल की संख्या 4345 रही जिनमें 4313 परीक्षार्थी उपस्थित होकर प्रश्नों के उत्तर दिए। सीबीएसई बोर्ड की सिटी कोआर्डिनेटर एवं सनबीम स्कूल की प्रिंसपल कंचन श्रीवास्ताव ने बताया कि परीक्षा सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की गई। उन्होंने परीक्षार्थियों से किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों के उपयोग से बचने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...