मेरठ, जुलाई 16 -- राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में चल रही बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग सीबीएसई क्लस्टर 19 प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। फाइनल में आगरा के श्रीराम सेंन्टनियल स्कूल ने हल्द्वानी के एवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग को हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद रहे। चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैच सुबह और इसके बाद फाइनल मैच आयोजित किए गए। अंडर 14 में सहारनपुर और बिजनौर की टीमों को कांस्य, अमेठी इंटरनेशनल को रजत पदक प्राप्त हुआ। श्री राम सेंटेनियल स्कूल आगरा की टीम ने चैंपियनशिप जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया। अंडर 17 में बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा और दिल्ली पब्लिक स्कूल हरिद्वार की टीमों को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। एवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी की टीम को...