सहारनपुर, अगस्त 6 -- सहारनपुर चन्द्रनगर स्थित आशा मॉडर्न स्कूल में चल रही सीबीएसई बास्केटबॉल (क्लस्टर-19) प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-14 व अंडर-17 आयु वर्ग के शानदार मुकाबले खेले गए। आशा माॉडर्न स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विज्डम ग्लोबल स्कूल को 21 के बड़े अंतर से हराया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. दिव्य जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, उन्हें शुभकामनाएं देकर और खेल भावना के साथ खेलने का संदेश देकर किया। उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के स्कूलों से आए खिलाड़ियों के बीच मुकाबलों में जोश और जज्बा देखने को मिला। अंडर-14 वर्ग में एस्टर पब्लिक स्कूल ने 20-10, मयूर स्कूल ने 12-02, सेंट फेडालिस स्कूल ने 30-02, डीपीएस बिजनौर ने 13-08 और गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने 16-08 अंकों से अपने-अपने मुकाबले जीते। वहीं अंडर-17 वर्...