सहारनपुर, अगस्त 5 -- सहारनपुर। चंद्रनगर स्थित आशा मॉडर्न स्कूल में सोमवार को सीबीएसई द्वारा आयोजित छह दिवसीय बास्केटबॉल क्लस्टर-19 टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल, संगीता कैन, विद्यालय प्रबंधक आशा जैन तथा प्रधानाचार्य डॉ. दिव्या जैन ने मशाल प्रज्वलन कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि सीबीएसई अधिकारी मनीष अग्रवाल ने खिलाड़ियों को खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा मानते हुए अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य डॉ. दिव्या जैन ने विद्यालय की 60 वर्षों की उपलब्धियों को साझा करते हुए सभी टीमों को निष्पक्षता और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया। यह टूर्नामेंट 9 अगस्त तक चलेगा, जिसमें पश्...