गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी स्कूल की अंडर-17 गर्ल्स टीम ने सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 फुटबॉल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। सेमीफाइनल मैच डीपीएसजी और नोएडा के मयूर स्कूल के बीच हुआ। इसमें दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और 2-2 स्कोर से मैच ड्रॉ हो गया। इसके बाद डीपीएसजी ने मयूर स्कूल को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। पेनल्टी शूटआउट में डीपीएसजी से छवि गौतम, वान्या अरोड़ा, अपूर्वा यादव, सान्वी सचदेवा और गायत्री चौधरी ने एक-एक गोल किया। सिद्धि सिंह डीपीएसजी टीम की कप्तान और देवांशी डेंगरी उपकप्तान थीं। प्रतियोगिता बागपत में हुई। उससे एक दिन पहले डीपीएसजी स्कूल की ही बालिका टीम ने सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 अंडर 14 फुटबॉल चैंपियनशिप भी जीती ली। इसमें साक्षी शर्मा की कप्तानी में स्कूल की आराध्य...