आगरा, जनवरी 1 -- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल गुरुवार से शुरू हो गए है। सीबीएसई की ओर से दसवीं और बारहवीं के छात्रों के प्रैक्टिकल 14 फरवरी तक कराए जाएंगे। बारहवीं के छात्रों के प्रैक्टिकल बोर्ड स्तर से कराए जा रहे हैं। वहीं, दसवीं के छात्रों का असेसमेंट स्कूल स्तर से होगा। सीबीएसई प्रयोगात्मक परीक्षाएं, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट एक जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार कई स्कूलों ने पहले दिन प्रयोगात्मक परीक्षा करायी। ज्यादातर स्कूल जनवरी में प्रयोगात्मक परीक्षा पूरी कर लेंगे। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय सीमा में प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट सही तरीके से पूरा लें। ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बोर्ड की ओर से आंतरिक और ...