अयोध्या, अगस्त 8 -- अयोध्या, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई प्रत्येक वर्ष रीजन वाइज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इस वर्ष एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन इलाहाबाद रीजन के विद्यालयों के लिए रशमोर इंटरनेशनल स्कूल प्रयागराज में 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच हुआ था। जिसमें प्रयागराज रीजन से लगभग 35 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिले के उदया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रतियोगिता में विभिन्न पदक हासिल किए। स्कूल में अध्ययन करने वाले कक्षा 11 के छात्र सिद्धार्थ पांडे ने अंदर-19 कैटेगरी के 3000 मीटर तथा 800 मीटर रेस में गोल्ड मेडल, कक्षा 11 के छात्र अभिषेक वर्मा ने 1500 मीटर तथा 400 मीटर रेस में सिल्वर मेडल तथा कक्षा आठ की छात्रा यशी सिंह ने अंडर 14 गर्ल्स प्रतियोगिता की 200 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त किया। खिलाड़ियों के...