संभल, मई 14 -- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम जैसे ही मंगलवार को घोषित हुए, संभल जनपद के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर जिले का मान बढ़ा दिया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही वर्गों में जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सिद्ध कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण का कोई विकल्प नहीं। हाईस्कूल में एंग्लोवैदिक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, बहजोई के अक्षरा जैन ने जनपद टॉप किया। वहीं इंटर में बाल विद्या मंदिर स्कूल के अविरल मदान टॉपर बने। जनपद में एंग्लोवैदिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल बहजोई के अक्षरा जैन ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल में टॉप किया। वहीं सैंट मेरी पब्लिक स्कूल, संभल की रिदा खान ने 98.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और न्यू सत्य एकेडमी चंदौसी के आधारिका गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त कि...