अंबेडकर नगर, मई 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में मेधावी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया। जिले के कई विद्यालयों के बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। रिजल्ट आने के बाद मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। नगर के तक्षशिला अकादमी लोरपुर का कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। 12वीं में शिखा जायसवाल एवं छवि चौधरी ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान साझा किया। जाह्नवी त्रिपाठी ने 96%, दिशा पटेल एवं आस्था दुबे ने 95% अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया। छात्रों ने विषयगत श्रेष्ठता का प्रदर्शन करते हुए अर्थशास्त्र तथा मनोविज्ञान में 100 में 100 अंक प्राप्त कर सराहनीय उपलब्धि दर्ज की। वहीं कक्षा 10वीं में नैंसी यादव ने 97% के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, आराध्या मौर्या ने 96% तथा शौर्य च...