बरेली, मई 14 -- सीबीएसई परीक्षा में बीडीएम पब्लिक स्कूल में इंटरमीडियट की सिद्धि पुष्पक ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, दिव्यांश ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, अविनाश त्रिपाठी ने 76.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सिद्धि पुष्पक ने अंग्रेजी में 97 तथा मैथ्स में 92 अंक प्राप्त किए। अविनाश त्रिपाठी ने केमिस्ट्री में 93 अंक हासिल किए। हाईस्कूल में वंश ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, सुम्बुल फातिमा ने 88.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा, गौरीका सिंह ने 86.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। वाइस प्रेसिडेंट अचल मिश्रा एवं प्रधानाचार्या नमिता दीक्षित ने टॉपर बच्चों को मिठाई खिलाई। हरिति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल धनेटा बल्लिया में हाईस्कूल में सक्षम बाठे ने 9...