बागपत, फरवरी 14 -- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगीं। छात्र सभी विषयों में बेहतर अंक लाने की तैयारी करने में जुटे हैं। वहीं केंद्र व्यवस्थापक नकलविहीन परीक्षा कराने की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं। कोआर्डिनेटर द्वारा इनकी प्रत्येक दिन रिपोर्ट मांगी जा रही है। जिले में 30 से अधिक सीबीएसई स्कूल संचालित हैं। इस शैक्षिक सत्र में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 10 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। सीबीएसई ने 15 फरवरी से परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्रों के प्रत्येक कक्ष में दो-दो सीसीटीवी कैमरा और वायस रिकार्डर लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से आलनाइन निगरानी कराने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को अपने स्कूल की यूनीफार्म में आना...