बरेली, अक्टूबर 22 -- ‎-गलतियां ठीक करने लिए बोर्ड ने खोला पोर्टल ‎बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा से पहले फॉर्म की गलितयां सुधारने का मौका दिया गया है। स्कूल 27 अक्तूबर तक लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद सुधार का अवसर नहीं मिलेगा। ‎बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा 2025-26 के लिए एलओसी में दर्ज विवरणों में सुधार की सुविधा दी गई है। करेक्शन विंडो 27 अक्तूबर तक खुली रहेगी। इसके बाद कोई बदलाव स्वीकार नहीं होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार अभिभावक और स्कूल छात्र का नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि और विषयों की जानकारी को ध्यान से जांच लें। डाटा वेरिफिकेशन स्लिप के माध्यम से विवरण दोबारा जांचने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल अ...