पलामू, फरवरी 14 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्ष बोर्ड परीक्षा-2025 का संचालन पलामू अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक होगी। इन तिथियों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से 01:30 बजे तक संचालित होगी। पलामू जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चार परीक्षा केंद्र यथा एमके डीएभी पब्लिक स्कूल-चियांकी, रोटरी स्कूल-चैनपुर, आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल-रेहला एवं हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल-चियांकी में बनाया गया है। सदर अनुमंडल दंडाधिकारी सुलोचना मीणा ने अपने अधिकारिता क्षेत्र अंतर्गत उक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा घोषित की हैं। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए उक्त परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में परीक्षा की तिथि को...