एटा, फरवरी 13 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारम्भ हो रही हैं। सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर डा. राम मोहन ने छात्र-छात्राओं को बताया कि बोर्ड के दिशा-निर्देश में नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करने पर परीक्षार्थी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको इस वर्ष के अलावा अगले वर्ष भी परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा। सिटी कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इस वर्ष एटा में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड से नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां पर कक्षा 10 के 3000 एवं कक्षा 12 के 2323 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सीबीएसई ने असीसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड एटा, श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल आ...