एटा, फरवरी 15 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा शनिवार से जिले के नौ केन्द्रों पर शुरू हो गई। शनिवार को 10वीं की अंग्रेजी लिटरेचर की परीक्षा हुई। परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों से 24 अनुपस्थित रहे। सिटी कोऑर्डिनेटर डा. राममोहन ने बताया कि पहले दिन हुई अंग्रेजी की परीक्षा में 3000 हजार परीक्षार्थियों में से 2976 ने परीक्षा दी है। असीसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा में पंजीकृत 442 में से 437 ने परीक्षा दी और पांच अनुपस्थित रहे। सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड एटा में पंजीकृत 364 में से 361 ने परीक्षा दी और तीन अनुपस्थित रहे। श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल आगरा रोड एटा में पंजीकृत 468 में से 467 ने परीक्षा दी और एक अनुपस्थित रहा। ट्यूलिप सीनियर सेकेंडरी स्कूल निधौली रोड एटा में पंजीकृत 394 में से 392 ने परीक्षा दी ...