प्रयागराज, मई 13 -- सीबीएसई 12वीं के परिणाम में मेधावियों ने मानविकी विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल करके चमक बिखेरी है। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के छह मेधावियों अनामिका राय, आशुतोष पांडे, चिन्मयी श्री, देवांशिका पांडे, सताक्षी सिंह और प्रज्ञा चौरसिया ने मनोविज्ञान विषय में 100 में से पूरे 100 अंक हासिल किए हैं। 12वीं में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट की माहिका तिवारी ने इतिहास और भूगोल में 100 में से 100 नंबर प्राप्त किए हैं। 98.4 फीसदी अंक हासिल करने वाले पतंजलि ऋषिकुल के छात्र सिद्धी विनायक ने अर्थशास्त्र में 100 नंबर पाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...