बागपत, जुलाई 18 -- देहरादून में आयोजित नार्थ जोन फस्र्ट सीबीएसई खेल प्रतियोगिता में जेनेक्ट पब्लिक स्कूल के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बाक्सिंग में अभिषेक यादव ने गोल्ड मेडल जीता है। देहरादून में 12 जुलाई से चल रही प्रतियोगिता में जेनेक्ट पब्लिक स्कूल के खिलाडी भी प्रतिभाग कर रहे है। बॉक्सिंग प्रतियोगिता अंडर-14 में प्रतिभागी अभिषेक यादव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी स्कूल की टीम ने उम्दा खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जिससे खिलाडियों में उत्साह का माहौल है। इससे विद्यालय में खुशी का माहौल है। विजेता खिलाडियों के लौटने पर स्वागत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...