मेरठ, जुलाई 26 -- एक अगस्त से मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल गंगानगर में सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय प्रतियोगिता में देहरादून एवं नोएडा रीजन के सीबीएसई से संबद्ध 100 से अधिक स्कूलों के शूटर प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता को लेकर शूटर के रहने, खाने आदि की व्यवस्था की गई है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के शूटर भी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता को लेकर आज शनिवार को स्कूल में पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...