रुद्रपुर, अगस्त 16 -- खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन बालक हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन मैच का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष रामेश चंद्र जोशी ने किया। शुभारंभ पर एडवोकेट केडी भट्ट, एड. भरत पाण्डेय, एड. सतीश चन्द्र, खाद्य पूर्ति निरीक्षक हयात सिंह बुंगला, भौतिकी प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह रौतेला, प्रबन्धक अमरजीत सिंह, प्रबन्धिका सुरेन्दर कौर (हैप्पी मैम) एवं प्रधानाचार्य आरिज अल्वी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच अन्डर 14 आयु वर्ग में नोजगे पब्लिक स्कूल एवं सनवे स्कूल के मध्य खेला गया। जिसे नोजगे पब्लिक स्कूल ने 4-0 से जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...