गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- गाजियाबाद। जिले की छात्रा साक्षी सिंह ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की नॉर्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में स्वर्ण हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। शानदार प्रदर्शन करते हुए साक्षी को यह उपलब्धि मिली है। अब साक्षी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। साक्षी सिंह मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा हैं। टूर्नामेंट का आयोजन पांच अगस्त से लेकर आठ अगस्त तक गौतमबुद्ध नगर में किया गया। इसमें सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट में अंडर-19 श्रेणी में साक्षी सिंह ने हिस्सा लिया। अद्भुत कौशल, अनुशासन और समर्पण के दम पर साक्षी सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने राष्ट्रीय खेल में भी अपनी जगह पक्की कर ली। अब वह सितंबर 2025 में भोपाल में...