बरेली, दिसम्बर 28 -- प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों को परीक्षकों की सूची जारी की है। परीक्षाएं एक जनवरी से 14 फरवरी तक कराई जानी है। छात्र प्रायोगिक परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकें इसके लिए छात्रों की रिवीजन कक्षाएं चल रही हैं। 12वीं के छात्रों को शिक्षक अधिक से अधिक रिवीजन करा रहे हैं। वहीं फरवरी से ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होना है, जिसके लिए शिक्षक छात्रों को गाइड कर रहे हैं। 21 जनवरी को जेईई परीक्षा होनी है, इसलिए जनवरी के पहले सप्ताह में विद्यालयों को प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। अंकों का समझे गणित सीबीएसई के शिक्षकों ने बताया कि विज्ञान में प्रायोगिक 30 अंक और थ्योरी के 70 अंक होते हैं। यदि छात्र परीक्षकों को बेहतर उत्तर देते हैं तो वह 30 अंक में से अच्छे अंक हासिल कर ...