नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों को चेतावनी दी है कि वे डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और दस्तावेज सुधार से जुड़ी किसी भी फर्जी जानकारी पर भरोसा न करें। हाल में बोर्ड के दिल्ली (पूर्वी) क्षेत्रीय कार्यालय को पता चला है कि कुछ लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और दस्तावेज तेजी और आसान तरीके से बनवाने का दावा कर रहे हैं। सीबीएसई ने साफ कहा है कि ऐसे सभी दावे झूठे और भ्रामक हैं। इन अनधिकृत प्लेटफार्मों का बोर्ड से कोई संबंध नहीं है। उन पर भरोसा करने से आर्थिक नुकसान, गलत जानकारी या अन्य समस्याएं हो सकती हैं। बोर्ड ने बताया कि डुप्लीकेट दस्तावेज जारी करना, सर्टिफिकेट में सुधार या अन्य परीक्षा संबंधी सेवाओं की सही जानकार...