बरेली, दिसम्बर 9 -- बरेली। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर ममता सक्सेना ने बताया कि प्रैक्टिकल एक जनवरी 2026 से 14 फरवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने सभी स्कूलों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका पालन अनिवार्य होगा। बताया कि बरेली में लगभग 15,000 विद्यार्थी आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। क्षेत्रीय कार्यालय ने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय पर प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित करें और बोर्ड के सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। सीबीएसई ने विद्यालयों से छात्रों व अभिभावकों को समय से तिथियों की जानकारी देने, परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने, मूल्यांकन कार्य समय पर अपलोड करने तथा बाहरी परीक्षकों के...