रामपुर, अक्टूबर 25 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को राहत दी है। परीक्षा फॉर्म में गलतियों को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। 27 अक्तूबर तक फॉर्म में दर्ज गलत विवरण को ठीक कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिले में सीबीएसई के करीब 45 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। सीबीएसई नोडल एन.के. तिवारी ने बताया कि सीबीएसई ने 2025-26 सत्र के लिए यह सुधार सुविधा विशेष रूप से दी है। जिससे बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के डाटा में किसी तरह की त्रुटि न रह जाए। उन्होंने बताया कि अक्सर परीक्षा के समय नाम, जन्मतिथि या विषयों में गलती सामने आती है, जिसे बाद में सुधारना मुश्किल होता है। इस बार बोर्ड ने पहले से सुधार का मौका दिया है। विद्यार्थियों के पास 27 अक्तूबर तक सु...