रांची, अगस्त 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई ने छात्रों, अभिभावकों और अपने इकाईयों को आगाह किया है कि वे डुप्लीकेट मार्कशीट, प्रमाणपत्र और दस्तावेज सुधार से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही सहारा लें। बोर्ड ने चेतावनी दी है कि कुछ अवैध और अनधिकृत स्रोत तेजी से समाधान का झांसा देकर भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अनौपचारिक और अविश्वसनीय प्लेटफॉर्म बोर्ड से किसी भी प्रकार से मान्यता प्राप्त या जुड़े नहीं हैं। इनसे जुड़ना न केवल गुमराह कर सकता है, बल्कि आर्थिक नुकसान या अन्य गंभीर परिणामों का कारण भी बन सकता है। बोर्ड ने सभी छात्रों, अभिभावकों और हितधारकों से अपील की है कि वे केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in क्षेत्रीय कार्यालयों या सत्यापित संचार माध्यमों के जरिए जा...