नई दिल्ली, अगस्त 7 -- द्वारका में आयोजित सीबीएसई कार्यालय में 500 से अधिक प्रिंसिपलों ने लिया हिस्सा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्रों के लिए सीबीएसई करियर गाइडेंस डैशबोर्ड और काउंसलिंग हब एंड स्पोक स्कूल मॉडल की शुरूआत की है। इनका उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए कैरियर मार्गदर्शन को अधिक सुलभ बनाना और उनके मानसिक-सामाजिक कल्याण को मजबूत करना है। इन पहलों का उद्घाटन सीबीएसई इंटीग्रेटेड ऑफिस, सेक्टर-23, द्वारका, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर देशभर के 500 से अधिक स्कूल प्रमुख, काउंसलर, वेलनेस टीचर और अन्य शिक्षा विशेषज्ञ उपस्थित रहे। अपने उद्घाटन भाषण में सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप है। उन्होंने कहा क...