नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) पर प्रतिहस्ताक्षर के लिए कोई भी अनुरोध मुख्यालय या क्षेत्रीय कार्यालय को नहीं भेजें। बोर्ड पहले ही सीबीएसई-संबद्ध किसी स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरण प्रमाणपत्रों पर प्रतिहस्ताक्षर की प्रक्रिया को बंद कर चुका है। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा सीबीएसई मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों को अब भी स्थानांतरण प्रमाणपत्रों पर प्रतिहस्ताक्षर के लिए अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। स्कूलों द्वारा सीबीएसई के दिशा-निर्देशों का पालन न करने से हितधारकों को काफी असुविधा होती है और यह डिजिटलीकरण के इस दौर में प्रक्रियाओं को सुगम बनाने में बाधा भी बनता है। उन्होंने कहा कि इसलिए सभी ...