नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों की उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) भरने के लिए अपार पहचान संख्या (एपीएएआर आईडी) को अनिवार्य रूप से जोड़ने की शर्त में आंशिक छूट देने की घोषणा की है। यह छूट शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दी गई है। स्कूलों को भेजे नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने कहा है कि एपीएएआर का पूरा नाम स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजिका है। यह विद्यार्थियों के लिए एक विशेष पहचान प्रणाली है। इसे सरकार ने 'एक राष्ट्र, एक छात्र पहचान योजना के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शुरू किया है। इस पहचान संख्या के जरिए विद्यार्थियों को आजीवन शैक्षणिक पहचान मिलेगी। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि कई राज्यों के स्कूलों ने इसे लागू करने में क...