बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- एनआर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने बताया कि नवदुर्गा शक्ति मंदिर कालोनी निवासी हिमाद्री भारद्वाज उनके स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा हैं। जनपद इटावा के एमनीव इंटरनेशनल स्कूल में तीन से सात सितंबर के बीच सीबीएसई बोर्ड द्वारा नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाद्री भारद्वाज ने प्रतिभाग किया। जहां खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। इससे पहले भी हिमाद्री राज्य और नेशनल स्तर पर कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। सोमवार को स्कूल पहुंचने पर हिमाद्री का स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि हिमाद्री लगातार पदक अपने नाम कर रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...