फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- फरीदाबाद। महाराष्ट्र के शिरडी में संपन्न हुए सीबीएसई नेशनल स्कूल गेम्स के जिम्नास्टिक में जिले की बेटी निरंजना पूनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते हैं। प्रतियोगिता 18 से 21 सितंबर कराई गई। इससे पूर्व भी निरंजना फरीदाबाद का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा चुकी हैं। इनकी मां मनजीत पूनिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि निरंजना ने जिम्नास्टिक में अंडर-17 आयुवर्ग में हिस्सा लिया था और बैलेंसिंग बीम इवेंट में रजत पदक हासिल किया। वहीं फ्लोर एक्सरसाइज एवं ऑल राउंड बेस्ट जिम्नास्ट में दो कांस्य पदक हासिल किए। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित समरपाम सोसाइटी में रहने वाली निरंजना द श्रीराम मिलेनियम स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा हैं। वह पढ़ाई के साथ प्रतिदिन छह से सात घंटे जिम्नास्टिक का अभ्यास करती हैं। निर...