बागपत, सितम्बर 16 -- वाराणसी में सीबीएसई की नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जेपी पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रतियोगिता जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर विजेता टीम का शानदार स्वागत किया गया। वाराणसी के संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में 10 सितम्बर से 13 सितंबर तक चार दिवसीय सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें जेपी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अंडर-17 बालक वर्ग में ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी एवं ओवरऑल बॉयज चैंपियनशिप ट्रॉफी प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। अंडर-14 बालक वर्ग में कृतिक शर्मा ने 100 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक, अंडर-14 बालक वर्ग मे शिवम तोमर 400 मीटर दौड़ रजत पदक प्राप्त किया। अंडर-17 बालक वर्ग में चित्रांश तोमर 800 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक तथा 4100 मी...