रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म की छात्रा अंशिका ने कराटे चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता। 19 से 21 नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित सीबीएसई नेशनल कराटे चैंपियनशिप में छात्रा अंशिका धामी ने पदक जीता। अंशिका पूर्व में भी कराटे चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। अंशिका की इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल है। छात्रा के विद्यालय लौटने पर समस्त विद्यालय प्रबंधन समिति ने छात्रा का स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने अंशिका व विद्यालय के कराटे प्रशिक्षक को शुभकामनाएं प्रेषित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...