बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेगा सूर्यकान्त बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा के सातवीं वर्ग का छात्र सूर्यकांत कुमार 10 सितंबर से वाराणसी में सीबीएसई का नेशनल एथलेटिक मीट प्रारंभ हो रहा है। अंडर 14 कैटेगरी के हाई जंप इवेंट के क्लस्टर-तीन (बिहार एवं झारखंड) की ओर से शहर के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की सातवीं कक्षा का छात्र सूर्यकांत कुमार भी इसमें हिस्सा लेगा। विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु कुमार ने बताया कि सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट में देश के बीस एवं विदेश के दस क्लस्टर से चयनित छात्र-छात्राओं को हिस्सा लेने का अवसर मिलता है। सूर्यकांत ने पिछले महीने रांची में हुए हुए क्लस्टर गेम्स में अंडर 14 कैटेगरी के हाई जंप इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया था...