मेरठ, अगस्त 13 -- मुंडाली। सीबीएसई नार्थ फर्स्ट हैंडबॉल चैंपियनशिप फॉर गर्ल्स में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। टूर्नामेंट के पहले दिन सेंट फ्रांसिस स्कूल ने इंद्रापुरम स्कूल को 3-2 से हराया। अटोला गांव स्थित डीएम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सीबीएसई नार्थ फर्स्ट हैंडबॉल चैंपियनशिप फॉर गर्ल्स का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों के सम्मान में छात्राओं ने खूबसूरत गीत प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक गीत-नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत ने 10वीं परीक्षा में सफल होने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। परीक्षा में पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त कर...