देहरादून, जुलाई 10 -- सीबीएसई नार्थ जोन बाक्सिंग प्रतियोगिता 12 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 213 स्कूलों के एक हजार से भी अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने गुरुवार प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा के बाद ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने प्रतियोगिता के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्कूल की ओर से ही की जाएगी। सीबीएसई नार्थ जोन बाक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज 12 जुलाई को सुबह होगा। दून बलूनी बाक्सिंग एकादमी के कोच प्रदीप कुमार ऐरी ने बताया कि प्रतियोगिता का ड्रा 11 जुलाई को निकाला जाए...