फरीदाबाद, नवम्बर 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से नवंबर-दिसंबर में सफल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा छह और नौ के विद्यार्थियों भाग लेंगे, जिससे उनकी सीखने की योग्यता और समझ का मूल्यांकन किया जा सके। इसे लेकर बोर्ड की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में सीबीएसई से संबृद्ध करीब 230 स्कूल हैं। सीबीएसई की ओर से विद्यार्थियों कौशल परख बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसे उद्देश्य से बोर्ड ने स्कूलों में शिक्षण और सीखने की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की तैयारी की है। यह परीक्षा कक्षा छह और नौ के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। सफल परीक्षा के परिणाम किसी भी विद्यार्थी के प्रमोशन या स्कूल की रैंकिंग से नहीं जोड़े जाएंगे। परीक्षा का मकसद केवल यह समझना है कि विद्यार्थी कितनी अच्...