रांची, जून 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अगले सत्र में नए बदलाव कर सकता है। नई शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के लिए परीक्षा के नए ड्राफ्ट पर काम चल रहा है। इसमें 10वीं की परीक्षा साल में दो बार ली जाएगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा एक ही बार होगी। बोर्ड ने इस पर शिक्षकों से भी राय मांगी है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार कराने की चर्चा कोविडकाल के बाद से ही चल रही थी। सीबीएसई शिक्षकों के अनुसार 10वीं की पहले चरण की परीक्षा मुख्य परीक्षा होगी। इसमें सभी छात्रों को शामिल होना अनिवार्य होगा। दूसरे चरण की परीक्षा सुधार परीक्षा (सप्लीमेंट्री) के रूप में होगी। यह वैकल्पिक हो सकती है। दो बार करने में परेशानी नहीं : नीरज फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज सिन्हा बोले, 10वीं की परीक्ष...