पाकुड़, मई 14 -- पाकुड़। सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया, जिसमें शत-प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जारी परीक्षा परिणाम में टॉप थ्री स्थान पर डीपीएस व डीएवी का कब्जा रहा। डीपीएस पाकुड़ के ओम कुमार भगत 489 अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं डीपीएस के ही अभिनव कुमार 488 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर डीएवी के तुलिका चटर्जी 484 अंक के साथ रहे। चौथे स्थान पर 477 अंक के साथ एलिट पब्लिक स्कूल पाकुड़ के सुमित कुमार, पांचवें स्थान पर 476 अंक के साथ आकृति कुमारी रही। छठे स्थान पर डीपीएस पाकुड़ के कुमार अंश 475 व डॉन बॉस्को के रितु राज 475 रहे। सातवें स्थान पर 472 अंक के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय के उदय रौनक मुर्मू रहे। 471 अंक के साथ एलिट पब्लिक स्कूल की माही कुमारी आठवें स्थान पर रही। 469 अंक के...