बेगुसराय, फरवरी 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है। वहीं बारहवीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। इसके लिए जिले में दस परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिले में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में बीआरडीएवी स्कूल, डीएवी इटवा, सन फ्लावर स्कूल कपस्या, एचएफसी डीएवी बरौनी, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल कालीनगर, केंद्रीय विद्यालय आईओसी, केंद्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी, माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव, केंद्रीय विद्यालय गढ़हारा व रिवर वैली स्कूल शामिल हैं। दसवीं में पांच हजार तो बारहवीं में करीब ढ़ाई हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा 10.30 बजे से शुरू हो जाएगी। दस बजे के बाद से इंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षा समाप्ति तक किसी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल व अ...