बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- सीबीएसई दसवीं अंग्रेजी परीक्षा के बाद छात्रों में उत्साह फोटो : सीबीएसई : परीक्षा देने के बाद उत्साहित बच्चे। शेखपुरा। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी देखने को मिली। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर डीएवी पब्लिक स्कूल के 45 और संस्कार पब्लिक स्कूल के 248 सहित कुल 293 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। केंद्राधीक्षक रानी पांडेय और उप-केंद्राधीक्षक नारायण सिंह ने बताया कि कुल 294 में से केवल एक छात्र अनुपस्थित रहा। वहीं, नवोदय विद्यालय शेखपुरा के 79 छात्र-छात्राओं ने संस्कार पब्लिक स्कूल केंद्र पर परीक्षा दी। परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में हुआ। विद्यालय के प्राचार्य बिनय कुमार, प्रभारी प्राचार्य नारायण सिंह, अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार व अन्य शिक्षकों ने छात्र...