जहानाबाद, मई 19 -- अरवल, निज संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र गुलशन कुमार ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया। इस उपलब्धि पर विक्रम सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि गुलशन ने माता-पिता के साथ जिले का नाम भी रोशन किया है। सम्मान समारोह में विक्रम सिंह व दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने गुलशन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र समाज के लिए प्रेरणा होते हैं। गुलशन की मेहनत, समर्पण और अनुशासन से हर छात्र को सीख लेनी चाहिए। गुलशन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक लाने के लिए टाइम मै...