देवघर, मई 14 -- सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा परिणाम मधुपुर के विभिन्न विद्यालयों के लिए उत्साहवर्द्धक रहा। महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मधुपुर के परितोष कुमार सिंह 94.02 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहे। वहीं स्वयं संतोष 92.02 प्रतिशत के साथ दूसरे जबकि जीत कुमार आचार्य 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। परीक्षा में शामिल होने वाले कुल- 160 में सभी बच्चे परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं। परीक्षा परिणाम -100% होने से विद्यालय परिवार में खुशी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मधुपुर : वहीं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मधुपुर के शुभाशीष पाल 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मोहम्मद रेहान फजल 91.4 प्रत...