गाज़ियाबाद, अगस्त 5 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मेरठ में आयोजित हुई सीबीएसई जोनल शूटिंग प्रतियोगिता में जिले के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक झटके हैं। तीनों निशानेबाज गाजियाबाद शूटिंग क्लब में अभ्यास करते हैं। मेरठ स्थित एमआईईटी स्कूल में एक से चार अगस्त तक सीबीएसई जोनल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।इसमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में कविनगर स्थित गाजियाबाद शूटिंग क्लब के तीन खिलाड़ियों ने शानदार निशाना साधते हुए पदक अपने नाम किया।इनमें विजयान्स चौधरी ने गोल्ड, आद्रिक चिटकारा और अर्जुन त्यागी ने टीम इवेंट में उम्दा प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। गाजियाबाद शूटिंग क्लब के कोच शिवम त्यागी ने बताया कि विजयान्स चौधरी ने गोल्ड मेडल जीत सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई। तीनों...