भागलपुर, दिसम्बर 6 -- भागलपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से अब डिजिटल माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। प्रमाणपत्र को डिजिलॉकर के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। वर्ष 2026 से होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के बाद छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कापी नहीं दी जाएगी। विशेष परिस्थितियों में हार्ड कॉपी के लिए सीबीएसई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। माइग्रेशन सर्टिफिकेट की मदद से 10वीं पास छात्र 11वीं में और 12वीं छात्र पास छात्र यूजी कोर्स में नामांकन लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...