भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश जारी किया कि 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का विवरण सही-सही उपलब्ध कराएं। इससे परीक्षा के बाद छात्रों को जारी होने वाले सर्टिफिकेट में कोई त्रुटि न हो। छात्रों के नाम, जन्मतिथि सही ढंग से दर्ज कर सत्यापित किया जाए। बोर्ड ने कहा है कि छात्रों की जानकारी प्रवेश पत्र, पंजीकरण और प्रवेश-निवृत्ति रजिस्टर से मेल खानी चाहिए। अभिभावकों और विद्यालय दोनों से विवरण की पुष्टि कराई जाएगी। पंजीकरण के बाद विद्यालय छात्रों को पंजीकरण कार्ड उपलब्ध कराएंगे ताकि वे अपनी जानकारी की जांच कर सकें। लिस्ट आफ कैंडिडेट्स जमा करने से पहले सुधार का अवसर भी दिया जाएगा। यदि एलओसी के बाद भी कोई त्रुटि रह जाती है तो सीबीएसई सुधार ...