बोकारो, नवम्बर 14 -- डीपीएस चास के विद्यार्थियों ने सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025-26 में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन रांची के क्षेत्रीय सीबीएसई अधिकारी राम वीर ने की थी। सीबीएसई द्वारा 11-12 नवंबर को सरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची में आयोजित इस प्रदर्शनी में 45 से अधिक विद्यालयों ने भाग लेकर नवाचार अन्वेषण और वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनी में डीपीएस चास का प्रतिनिधित्व करते हुए कक्षा 6बी के दो विद्यार्थियों ऋषिका प्रवेश सिंह और ऋषि राज ने अपनी अभिनव परियोजना-एक स्वचालित स्वच्छता डिटेक्टर प्रस्तुत की। इन प्रस्तुतियों के बीच डीपीएस चास के विद्यार्थियों के इस उपकरण को राष्ट्रीय स्तर के लिए शीर्ष चयनों में शामिल किया गया। विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन ने कहा विज्ञान और प्रौद्योगि...